“लाखासार ग्राम पंचायत की भाग्य विधाता जनता
वोट देने के पहले थोडा सा विचार करें “
अपने होने वाले सरपंच प्रत्याशी के बारे में और उनके विचारों के बारे में प्रत्येक जागरूक मतदाता को जानना जरूरी है | ताकि चुनाव में अपना अमूल्य मत उन्हें देना है कि नहीं निर्णय लेने में आसानी होगी | आपका एक वोट आपके बच्चों व देश के भविष्य का निर्धारण करता है | इस कड़ी में हमने सभी ग्राम पंचायत के सरपंच प्रत्याशी से मिल कर बातचीत किया |
ग्राम पंचायत के सरपंच ही ग्राम के विकास के लिए आये पैसों का उपयोग करता है अगर आपने सही व्यक्ति को वोट दिया तो आपके गांव का विकास होगा वरना पांच साल फिर इन्तजार करना पड़ेगा | आपके सामने सरपंच प्रत्याशी की वास्तविकता उनके डराने धमकाने के बाद भी ला रहे है , मात्र आप जनता के लिए ताकि दुबारा उनके झूठ पर भरोसा करके उन्हें वोट नही देने का निश्चय करके उन्हें सबक सिखाये तथा सही आदमी को वोट दे कर अपने भावी पीढ़ी का उज्जवल भविष्य बनाये |
इस कड़ी में हमने लाखासार ग्राम पंचायत के सरपंच प्रत्याशी अलख राम निर्मलकर से मुलाकात किया ये काफी मिलनसार और उच्च शिक्षित लगे पूछने पर बताया की उन्होंने एम.ए. तक शिक्षा प्राप्त किया है साथ में पैरा मेडिकल का कोर्स भी किया है तथा गांव में ही प्राथमिक स्वास्थय केंद्र खोल कर लोगो की सेवा कर रहे है |
उन्होंने कहा की अगर जनता सेवा का अवसर देती है तो वे शिक्षा ,स्वास्थ ,के क्षेत्र में काम करने के साथ लाखासार के सभी समाज के लिए अलग अलग सामाजिक भवन का निर्माण करेंगे | ताकि सभी समाज वाले शादी ,मरनी आदि कार्यक्रम को करने में अभी जो समस्या का सामना करना पड़ता है वो करना नही पड़े | किसान को बीज-खाद लेकर खेत में जाने में बहुत परेशानी होती है रोड ठीक नही है अगर जनता उन्हें सरपंच बनायेगी तो सबसे पहले वो रोड बनवाएंगे ताकि बारिश में भी किसानों को खेत आने जाने के लिए किसी प्रकार की परेशानी नही हो |उनका कहना है की गांव के तलाब में पचरी और दीवाल का निर्माण करना बहुत जरूरी है माता बहने वहां नहाती है पचरी और दीवाल नही होने के कारण बहुत शर्मिंदगी उठानी पडती है | गांव की गरीब बहन बेटियों की शादी भी अपने खर्चे पर करवाने का वादा किये है | उन्होंने खेल के लिये भी सहयोग करने की बात किया है उनका कथन है की खेल में भी ध्यान देंगे तो बच्चे नशा से दुर रहेंगे और पढाई के साथ खेल द्वारा भी नौकरी प्राप्त कर सकते है साथ ही अगर वो सरपंच बने तो सभी लडकियों को कराते की ट्रेनिंग दिलवाएंगे ताकि अपनी सुरक्षा खुद कर सकें |
इनके विचारों से लगता है की अगर लाखासार की जनता चश्मा छाप पर इनको वोट देगी तो उनके बच्चे और गांव का विकास होगा अन्यथा पांच वर्ष फिर इंतजार करना पड़ेगा अपनी गलती सुधारने |