9391313614

खिलाडी प्रतिभा साहू 3 rd इंटरनेशनल सेमिनार  में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी

wwwcg24times.com March 06, 2025

                                          प्रेस विज्ञप्ति

 “जिला क्वान – कीडो ओलंपिक मार्शल आर्ट्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन बिलासपुर “ की  खिलाडी प्रतिभा साहू 3 rd इंटरनेशनल सेमिनार  में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी

-----------------------------------------------------------------------------------------------

जिला क्वान – कीडो ओलंपिक मार्शल आर्ट्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन बिलासपुर “ के प्रेसिडेंट नीरू बिस्ट  ने एक लिखित प्रेस विज्ञप्ति  के माध्यम में यह जानकारी प्रदान किया कि“इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (I.O.C)से मान्यता प्राप्त “इंटरनेशनल क्वान – कीडो फेडरेशन” मुख्यालय कनाडा  से संबद्ध क्वान – कीडो फेडरेशन ऑफ़ इण्डिया में महा सचिव सतीश कुमार दूल (हरियाणा) के मार्गदर्शन उत्तरप्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त उत्तरप्रदेश क्वान – कीडो एसोसिएशन के संयुक्त तत्वधान में 3 rd  इंटरनेशनल सेमिनार  शारदा यूनिवर्सिटी नोयडा  में  08 मार्च  से 09 मार्च 2025 तक आयोजित किया गया है  |इसमें इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (I.O.C)से मान्यता प्राप्त “इंटरनेशनल क्वान – कीडो फेडरेशन” मुख्यालय कनाडा  से आये  मास्टर ट्रेनिंग देंगे  ताकि ये खिलाडी देश के  लिए  गोल्ड मैडल प्राप्त करके देश  का नाम रोशन करें   |

भारत देश एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश का प्रतिनिधित्व प्रतिभा साहू करेंगी |

प्रतिभा साहू ने यह चरितार्थ किया की प्रतिभा हमारे गांव में ही छिपी है जरूरत है तो बस इन्हें खोज करके थोड़ी सुबिधा और मार्गदर्शन की | प्रतिभा साहू शा. नवीन महाविधालय सकरी की बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा है विगत वाराणासी और इंदोर नेशनल चैंपियनशिप में पदक जीत करके प्रदेश का नाम रोशन किया है  |

माननीय मुख्य मंत्री श्री विष्णु देव सहाय ने विगत खेल दिवस के दिन घोषणा  किया था की ओलिंपिक में पदक विजेता खिलाडी को तीन करोड़ रु. देंगे परन्तु छ.ग. बनने के 25 वर्ष के बाद भी आज तक कोई खिलाड़ी इस मुकाम तक नही पहुंचा है | इसका मुख्य कारण हम खुद है हमारी अंग्रजो की दासता की मानसिकता आज भी वही है |गुलामी के समय अंग्रजो ने क्रिकेट  के लिए जो ढ़ाचा बनाया था उनके जाने के बाद हमने वही बनाये रखा और अधिक अच्छा किया खिलाडियों को  भरपूर पैसा भी दियाजिसमें कुछ देश के खिलाडी ही भाग लेते है  परन्तु जो  ओलिंपिक गेम है जिससे पुरे विश्व में देश  का नाम रोशन होता है उसमे हमने कोई ध्यान नही दिया | परिणाम यह है की हम देश प्रेम और विश्व गुरु बनने के बड़ी बड़ी बाते तो करते है पर देश के लिए मेडल  लाने वाले खिलाड़ी को सुविधा देने पीछे  रहते है |

हमारी संस्था ने गाँव के बच्चों को  निशुल्क  ट्रेनिंग देकर नेशनल में पदक विजेता तो बनाया इस कड़ी में काठाकोनी के शा. मिडिल स्कुल का उमेश नेताम 7 का छात्र ने इंदोर पब्लिक स्कूल इंदोर में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीत करके इटली में होने वाले

जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में देश के लिए खेलने का अवसर प्राप्त किया परन्तु पैसे की कमी के कारण नही जा रहा है | हमारी संस्था पंजीकृत है नया है पर हमने दो वर्ष में एक इंटरनेशनल प्लेयर और 20 नेशनल प्लेयर भी दिया |पर अभी तक हमारी संस्था को कहीं से  कोई भी अनुदान नही मिला हमने विधायक श्री अमर अग्रवाल , सुशांत जी , तोखनसाहू , उप मुख्य मंत्री अरुण साव सब को आवेदन दिया  पर किसी ने कोई सहयोग नही किया |

  जिसके कारण इंटरनेशनल सेमिनार में प्रतिभा साहु को उधारी पैसा लेकर जाना पड रहा है  नेशनल मैडल विजेता कु. किरण प्रजापति के सहयोग के लिए पार्षद कोरी जी से मिले तो उनका कथन था मैने सुआ नाच वाले को 1000/दिया था आप नेशनल जा रहे है तो 2000/ दूंगा ये हमारे जनप्रतिनिधि के उच्च विचार है |

 

 

 

 

Share This