एसोसिएशन आफ इन्वेस्टिगेशन एंड डिटेक्टिव (A.I.D.) के नेशनल सेमिनार में डिटेक्टिव (जासूस ) ललित पासवान ने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया
-----------------------------------00---------------------------------------------
wwwcg24times.com) संपादक- राजूसिंह/टी.बी.सिंह(बी.जे.एम.सी.) बिलासपुर छ.ग.-
विगत दिवस देश भर के जासूसों की राष्ट्रिय संस्था A.I.D.का राष्ट्रिय सेमीनार दा पिनेकल इन सारनाथ होटल वाराणसी में किया गया था | उक्त सेमिनार में ललित पासवान जी ने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया |
उन्होंने बताया की उक्त सेमीनार में पुरे देश के प्राइवेट जासूसों ने भाग लिया था | आधुनिक युग को डिजिटल युग भी कहा जाता है तो अब अपराध भी डिजिटल हो रहा है | जिसे साइबर अपराध भी कहा जाता है | इस सेमीनार में साइबर अपराध और उससे बचने के आधुनिक तकनीकों के विषय में ट्रेनिंग का आयोजन किया गया था |
जासूसों की राष्ट्रिय संस्था A.I.D.का राष्ट्रिय अध्यक्ष जग्गा सुरेन्द्र ने साइबर क्राईम के लगातार बढने का कारण और उससे बचने के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला |
उन्होंने कहा की इससे कोई बच नहीं सकता चाहे कोई भी हो | इससे बचने का एक ही उपाय है जागरूकता के साथ आधुनिक तकनीक का सही उपयोग करना और मजबूत पासवर्ड बनाना ,फिसिंग ई मेल से बचना ,नियमित रूप से साफ्टवेयर को अपडेट करना आदि |
आज प्राइवेट जासूसों की मांग हर क्षेत्र में बढ़ गई है | इसका उदाहरण प्रसिद्ध अभिनेता शाहरुक खान के बेटे का प्रकरण है | आज के डिजिटल दुनिया में क्राइम भी डिजिटल ढंग से हो रहा है इस कारण प्राइवेट जासूसों को आधुनिक तकनीकों से अपडेट होना जरूरी हो गया है |
आज के आधुनिक युग में प्राइवेट जासूसों को कोड आफ कन्डक्ट का पालन करते हुए लीगल फ्रेम में कार्य करना पड़ता है | इस लिए उनको अप ग्रेड करने यह 8 नेशनल सेमीनार का आयोजन किया गया है | किसी भी केस का मुख्य हथियार साक्ष्य होता है इसी के आधार पर मान्य न्यायलय अपना फैसला सुनाती है |
प्राइवेट जासूसों का मुख्य काम आधुनिक तकनीकी का उपयोग करके साक्ष्य इक्कठा करके अपने क्लाइंट को देना होता है | ललित पासवान ने बचपन से ही जासूस बनने का सपना देखा था जो की घर वालों को कतई मंजूर नही था | क्योकि सभी माँ पिता का सपना होता है उनका बेटा डॉ. इंज , बने कोई भी जासूस को पेशा उनका होनहार बेटा बनाये सोच भी नहीं सकता | पर इन्होने अपने सपने को साकार किया आज बड़े बड़े लोग इनकी सेवा लेते है | इनका ऑफिस पुराना बस स्टैंड बजरंग काप्लेक्स के पीछे इमली पारा रोड पांडेय काप्लेक्स महाराणा भवन के पास में है |