www.cg 24 times com संपादक (-राजू सिंह /टी.बी.सिंह -BJMC)बिलासपुर -कुछ दिनों पूर्व बिलासपुर में आये दिन प्रिंट व इलेक्ट्रानिक तथा सोशल मिडिया में अपराधियों के खौफ की चर्चा होती थी | भय का माहौल था ,आम जनता में ,स्कुल कालेज की छात्राओं में , तथा लोग रात को निकलने से भी लोग डरते थे | डर इस बात का हो रहा था की महानगरों की तरह बिलासपुर में आने वाले समय में अपराधी भय का माहौल बना कर प्रोटक्शन टैक्स तो लेना शुरू नहीं करेगी ? गली चौक चौराहों में असमाजिक तत्वों का जमवाड़ा लगा रहता था वे आने जाने वाली छात्राओं को कमेन्ट करते थे साथ ही रात को आम आदमी किसी काम से निकलने डरता था तो दिन में असमाजिक तत्व बाइक तेजी से चला कर भय का माहौल बना रहे थे |
परन्तु बिलासपुर की एस.पी. पारुल माथुर ने इस आशंका को जनता के दिल -दिमाग से दूर कर दिया | उन्होंने नियमित रात्रि कालीन गश्त ,करने के साथ सभी थानों के हिस्ट्री शीटर बदमाशों की धरपकड प्रारंभ कर दिया , व उनका जनता परेड भी करवा दिया | इससे कुछ दिनों पूर्व बिलासपुर की जनता में भय का माहौल था अब एस.पी.बिलासपुर पारुल माथुर ने जनता के भय को ख़तम करके अपराधियों में भय का माहौल बना दिया | जिससे जनता में ख़ुशी के साथ एस.पी. पारुल माथुर व पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास व इज्जत बढ़ गया |अत : यह अक्षरश: सत्य है कि माननीय एस.पी.बिलासपुर पारुल माथुर ने भय का माहौल बना दिया पर जनता में नहीं अपराधियों में |