बेटियों के शिक्षित होने से समाज और देश होता है मजबूत -त्रिलोक चंद श्रीवास
wwwcg24times.com –(On Line Paper) –
बेलतरा विधान सभा के लिम्हा हाईस्कुल में बालिकाओं को सरस्वती सायकल वितरण योजना के तहत सायकल वितरण कार्यक्रम एवं शाळा प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन स्कुल प्रांगण में आयोजित किया गया |
यह कार्यक्रम मुख्य अतिथि कांग्रस और पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रिय नेता ,बेलतरा के भावी विधायक , बेलतरा की आश त्रिलोक श्रीवास के गरिमामय उपस्थिति में संम्पन हुआ |
उक्त कार्यक्रम में अविभावक गण, ग्रामवासी और हाईस्कुल परिवार के सम्मानीय प्रचार्य ,शिक्षक –शिक्षिका ,छात्र –छात्रा बड़ी संख्या में उपस्थित थे | कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा नेतृत्व त्रिलोक श्रीवास ने कहा कि अगर बेटा शिक्षित होता है तो मात्र एक परिवार शिक्षित होता है |
जबकि बेटी शिक्षित होती है तो दो परिवार को शिक्षित करने के साथ भावी पीढ़ी को भी शिक्षित करती है, |बेटी के शिक्षित होने से गरीबी दुर होती है | इस लिए बेटी को लक्ष्मी का रूप कहते है ,लक्ष्मी के आने से ही विकास होता है , साथ ही गांव ,शहर , प्रदेश ,देश ,मजबूत होता है | शिक्षा ही वह अस्त्र है जिसके कारण बेटी अबला नही सबला बनती है और समाज की कुरूतियों से लड़ने की ताकत बेटियों को देता है |
बेलतरा की आश त्रिलोक श्रीवास की ओजस्वी स्पीच सुन कर समस्त श्रोताओं में मुख्यत: बालिकाओं और उनके माता पिता में जोश भर गया तथा वही किसी भी परिस्थिति में बेटियों की शिक्षा पूरा करने का संकल्प लिया |
विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता पंडित महेश मिश्रा ,निलयशर्मा ,मुकेश बंजारे ,कृष्णा श्रीवास ,कौशल श्रीवास्तव ,सरपंच अमर सिंह सरोठे.शाला विकास समिति के अध्यक्ष चितर सिंह यादव ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया | सबने बेटी पढाओं बेटी बचाओं को मात्र नारा के रूप में नही बोल कर वास्तविक जीवन में भी पालन करने का वचन और सन्देश दिया |
साथ ही मणिपुर में महिलाओं के साथ भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राज्य सरकार जिसे डबल इंजन की सरकार बी.जे.पी. वाले गर्व से कहते है | मणिपुर के बी.जे.पी. सरकार में भीड़ के द्वारा महाभारत के कौरव कि तरह मणिपुर की एक नही तीन बेटियों का चीर हरण करके पुरे गांव घुमाया | बी.जे.पी. सरकार बेटियों को बचा नही सकी |
सत्ता में बैठ कर बेटियों की सुरक्षा नही कर सकती तो उनको सत्ता में बैठने का नैतिक अधिकार नही है , उनको बेनकाब करके आने वाले चुनाव में बी.जी.पी.को सबक सिखाने जनता के समक्ष उनको बेनकाब करने प्रत्येक गांव में , प्रत्येक घर- घर में यह बताना कि बीजेपी वालों को वोट देकर विजयी बनाये तो उनकी माँ- बहनों ओं के साथ भी भविष्य में ऐसा दुर्व्यवहार हो सकता है | सरकार की सहयोग के बिना कोई अपराधी पत्ता नही हिला सकता यही कटु सत्य है |
इतिहास गवाह है की बी.जे.पी. का शासन जिन राज्यों में रहा है वहां हिंसा हुआ है | चाहे वह हिन्दू मुस्लिम गोधरा कांड , दिल्ली जे.एन.यू. जहाँ दिल्ली की छात्राओं को हास्टल ,में लाईट बंद करके मारपीट पुलिस और बाहरी व्यक्तियों के द्वारा किया गया ये सब बीजेपी शासन वाले राज्यों में ही क्यों होता है ? यही जनता को बता कर जागरूक करना है |
वरना आज नही तो कल उनकी भी बारी आएगी बकरी की माँ कब तक ख़ैर मनाएगी कहावत चरितार्थ होगा |
विधालय के छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया ,स्वागत भाषण प्राचार्य ईशाक कुजूर के द्वारा दिया गया ज्ञात हो की कुजूर सर के दिशा निर्देश में स्कुल के छात्र छात्रा पढाई के साथ खेल कूद में भी मेहनत कर रहे है ताकि देश के लिए पदक जीतनेवाले बन कर देश का नाम रोशन करें |
विद्यालय परिसर में हरियाली हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया साथ ही उन्हें पौधे से पेड़ बनाने हेतु लगने वाले खर्च को वहन भी अतिथियों द्वारा करने तथा उनके नाम से पौधा लगाया गया है उनका संरक्षण हेतु प्रत्येक माह स्कुल आकर उनके द्वारा करने का संकल्प भी किया गया |इस अवसर पर प्रमुख रूप से चन्दन सिंह ,भाग सिंह सरोठे.पार्थपोर्थे,राजेन्द्र उइके , रविन्द्र सोरठे , चतुर सिंह , मंगल ,अजय प्रताप मरावी ,प्रमिला मरावी जी ने आपनी गरिमामय उपस्थिति प्रदान किया | कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन अध्यापक गौतम जी ने प्रगट किया |