वार्ड न.02 डा.अब्दुल कलाम नगर सकरी के पार्षद दिलीप कोरी के कार्य -
अपने जनप्रतिनिधियों के बारे में और उनके द्वारा किये गये कार्यों के बारे में प्रत्येक मतदाता को जानना जरूरी है ,ताकि आने वाले चुनाव में अपना अमूल्य मत उन्हें देना है कि नहीं निर्णय लेने में आसानी होगी |इस कड़ी में हमने बिलासपुर नगर निगम के वार्ड न.02 डा.अब्दुल कलाम नगर सकरी के पार्षद दिलीप कोरी के कार्य का अवलोकन किया जिसका विवरण निम्न है-
पार्षद दिलीप कोरी ने अपने वार्ड न. 2 डॉ.अब्दुल कलाम नगर सकरी में वार्ड में एक करोड़ 66 लाख का कार्य करवाया है | विपक्ष पार्टी का होने के बाद भी इतनी बड़ी राशी से अपने वार्ड के विकास कार्य करवाना इनके कुशल लीडरशिप को दर्शाता है |इनके द्वारा किया गया विकास कार्य में आसंमा कालोनी जाने वाला तलाब वाला सी.सी. रोड ,राजीम तालाब के पास सी. सी. रोड ,सकरी का नया व पुराना बजार को जोड़ने वाला सी.सी रोड ,काली मंदिर के पास नाली, सतनामी पारा नाली ,बटालियन रोड आवास पारा नाली ,मिडिल स्कुल में अतिरिक्त कक्ष ,भरनी तालाब आसंमा कालोनी में 09 बिजली के पोल ,बटालियन रोड में 08 बिजली पोल ,कुम्हार पारा में एक पोल, उपलब्ध करवाये है | अपने राजनैतिक सफर के विषय में बताया कि छात्र जीवन से ही राजनीती के माध्यम से समाज सेवा का जज्बा था | जब पहला वोट डाले तब से बी.जे.पी. का कार्यकर्त्ता क्र रूप में कार्य किया | एम ए. तक शिक्षा प्राप्त करने के बाद पूरी तरह पार्टी में समर्पित हो क्रर कार्य किया |
जब सकरी नगर पंचायत था तब भी वे चुनाव मैदान में उतरे थे, सकरी नगर निगम बनने के बाद बी.जे. पी . ने टिकट दिया ,कांग्रेस की लहर होने के बाद भी उन्होंने विजयी बन कर बी.जे.पी. की शाख को बचाया |अपनी इस राजनेतिक सफर में सफलता का श्रेय अपनी धर्म पत्नी जो शिक्षिका है उनको देते है |, विपक्षी पार्टी का पार्षद होने के बाद भी एक करोड़ 66 लाख का काम अपने वार्ड मे करवाने का श्रेय माननीय सासद अरुण साव, जोनल कमिश्नर विभा सिंह , महापौर रामशरण यादव को देते है | इनका सपना है कि पद में रहे या न रहे जनता कि निस्वार्थ सेवा करते रहे |