www cg 24 times .com )बिलासपुर छ.ग.-लोकतंत्र की विशेषता है कि सत्ता में आने का जिसका मन होता है वो चुनाव लड़ कर सत्ता में आकर समाज सेवा कर सकता है | पहले राज परिवार से सम्बंधित होना जरुरी होता था इंग्लेंड की महारानी स्व. एलिजाबेथ द्वितीय इसकी उदाहरण है | अभी तक यही माना जाता है कि चुनाव में बहुत खर्च होने के साथ प्रचार हेतु अधिक व्यक्तियों की आवश्यकता होती है | उनके खाने व प्रचार हेतु आने - जाने का खर्च भी करना जरुरी होता है ,साथ में दारू -मुर्गा पार्टी भी जरूरी होता है ,इसके बिना चुनाव में विजयी होने की कल्पना भी नहीं की जा सकती है |
परन्तु इस भ्रम को तोडा है सैदा की सरपंच श्रीमती सरस्वती बद्री प्रसाद गढेवाल ने उन्होंने बताया की उनका मन चुनाव में भाग लेने को हुआ | पति पूर्व में पंच थे इस कारण उनको भी राजनीति में रूचि थी | वो भी अपने पति की तरह जनता की सेवा करना चाहती थी | अपने परिवार वालों से सलाह ले कर चुनाव मैदान में आ गई ,बाद में पता चला की उनके परिवार से भी चुनाव में भाग ले रही है | अब उन्होंने निश्चय किया कि वे अकेले ही चुनाव का प्रचार करेंगी | वो अकेले ही अपने पति व बेटे को साथ ले कर घर - घर जा कर अपने लिए वोट देने के लिए अनुरोध किया | उनकी मेहनत और हिम्मत को जनता ने देखा व प्रचंड बहुमत से विजयी बनाया |
सैदा सरपंच द्वारा किये गये विकास कार्य : –
1. दो आंगन बाड़ी केंद्र तिवारी पारा और खैराडीह 2. प्राथमिक स्कुल का बाउंड्रीवाल ,सांस्कृतिक मंच 3.सी.सी. रोड सात स्थानों में 4.नलजल योजना के तहत पानी टंकी,सौर उर्जा द्वारा चालित 5.पानी हेतु बोर पांच नग 3. गोठान शेड बनवाकर केचुवा डाला अब खाद जल्दी ही तैयार होगा माँ जगतजननी स्वसहायता समूह की अध्यक्ष द्रोपदी जुनीपारा के देख- रेख में काम चल रहा है | 4. नाली का कार्य प्राथमिक स्कुल के पास व आवास पारा 5. तालाब की खुदाई मनरेगा के तहत 6. शौचालय -46 नग 7. वृद्धा पेंशन -350 को दिलवाया 8. सफाई अभियान के तहत कचरा घर से उठावा कर सकरी रोड के कचरा घर में डलवा रहें है वहां से सभी कचरों को अलग छांट कर उनका व्यवस्थापन किया जा रहा है ताकि दिल्ली की तरह कचरों का पहाड़ न बन जाये |
पंचायत सैदा के विकास में पंचों का भी योगदान है उनके नाम इस प्रकार है - 1.विमला बाई –खैराडीह, 2.आशा मरावी - खैराडीह 3.केराबाई –तिवारी पारा 4.कृष्ण कुमार नेताम तिवारी पारा 5.फागुराम ध्रुव- तिवारी पारा 6. अशोक यादव - सैदा 7.अनिल दुबे- सैदा 8.गिरीश तिवारी- सैदा 9.रिचा दुबे- सैदा 10.पुष्पा दुबे- सैदा 11.अंजली श्रीवास- सैदा 12 जागेश्वर यादब (उपसरपंच ) - सैदा 13.नशिमा खान- सैदा 14. रहेश दुबे - सैदा 15.सरिता सूर्यवंशी - सैदा 16.गायत्री सूर्यवंशी - सैदा 17.रवि यादव - सैदा 18.उत्तम कुमार- सैदा 19.लीला बाई केवट- सैदा 20. सुभद्राबाई धीवर- सैदा ,सचिव- गोपाल मिश्र , रोजगार सहायक- श्रीकांत पांडे
आंगन बाड़ी कार्यकर्त्ता -अलका तिवारी , शिव कुमारी पांडे मितानिन- आशा तिवारी, फोटो बाई ,ममता ध्रुव ,भी अपने कार्य कुशलता से गाँव की भावी पीढ़ी नन्हे मुन्ने बच्चों को कुपोषण से बचा कर मजबूत, स्वास्थ्य, भावी नागरिक बनाने अपना अमूल्य योगदान प्रदान कर रहीं हैं |
गांव की समस्या – हमारे पत्रकार न्यूज के प्रतिनिधि द्वारा गाँव का अवलोकन किया गया तो गाँव में जो भी सी.सी.रोड , बनाया गया है वह रोड कम नाली अधिक नजर आता है | गाँव का पूरा गन्दा पानी नाली में नहीं बहता बल्कि रोड में बहता है | इससे हमारे प्रधानमंत्री मंत्री मोदी जी का सपना स्वच्छ भारत का सपना दम तोड़ता नजर आता है | इस गंदगी से मलेरिया, डेंगू, के साथ अनेक बीमारियाँ गाँव में फैलेगी जल्द ही इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो महामारी का रूप लेगी जो घातक होगा |
गाँव का पूरा गन्दा पानी नाली में नहीं बहता ,बल्कि रोड में बहता है ,इसके लिए उसको बनाने वाले इंजीनियर ,ठेकेदार, बिल पास करने वाले अधिकारी पर उचित कार्यवाही होनी चाहिए | ताकि भविष्य में कोई भी इंजिनियर नाली का पानी रोड में बहने वाला बनाने की हिम्मत न करे व शासन-जनता के टैक्स का पैसा इंजिनियर की अज्ञानता व लापरवाही के कारण बर्बाद होने से बचाया जा सकें |