www.cg24times.com(ई–पेपर ) बिलासपुर–(राजू सिंह/टी.बी.सिंह) (बी.जे.एम.सी.) संपादक-बिलासपुर छ.ग.-( द्वारा भारतीय मिडिया फाउनडेशन )भरतीय जनता पार्टी द्वारा शासित राज्य `उत्तर प्रदेश जहाँ के मुखिया योगी जी हैं उनके सुशासन की कसीदे पढ़ी जाती है | वहीं जौनपुर के बाल विकास परियोजना कार्यालय की सुपरवाईजर श्रीमती चिता देवी व उनके पति के द्वारा शासन के नियम को ताक में रख कर मनमाना किया जा रहा है ,उन्हें शासन का कोई भय ही नही रह गया है | भारतीय जनता पार्टी के राज्य में शासन के नियमों का भय न हो तो यह कहावत चरितार्थ होता है नाम बड़े दर्शन छोटे अर्थात योगी जी के सुशासन की गुणगान तो बहुत होती है परन्तु वास्तविक धरातल में जंगल राज आज भी कायम है | जिसके कारण बाल विकास परियोजना कार्यालय की सुपरवाईजर श्रीमती चिता देवी व उनके पति के द्वारा शासन के नियम को ताक में रख कर मनमाना किया जा रहा है |
उत्तरप्रदेश शासन के मुखिया योगी जी का स्पस्ट आदेश है कि पौष्टिक आहार निर्माण स्वसहायता समूह के अध्यक्ष का हस्ताक्षर आवश्यक है | उनके हस्ताक्षर के बिना वितरण नही किया जावेगा फिर भी किया जा रहा है | इससे यह प्रमाणित हो रहा है कि योगी जी के शासन में भी कानून का राज नहीं है | सुपरवाईजर श्रीमती चिता देवी व उनके पति के द्वारा शासन के नियम को ताक में रख कर पौष्टिक आहार निर्माण स्वसहायता समूह के अध्यक्ष पंकजनी देवी का हस्ताक्षर आवश्यक है परन्तु बिना हस्ताक्षर व अनुमति के उनके द्वारा बच्चों हेतु निर्मित पौष्टिक आहार वितरण किया जा रहा है,जो शासन के आदेश के विरुद्ध है | उन्हें शासन का कोई भय ही नही रह गया है |