wwwcg24times.com(ई – पेपर)बिलासपुर–(राजू सिंह/टी.बी.सिंह - संपादक बी.जे.एम.सी.) ग्राम उरतुम लगरा ग्राम पंचायत से लगा ग्राम है हरे पेड़ पौधों से यह ग्राम मनोरम लगता है प्राकृतिक सुन्दरता से यह गांव भरपूर है परन्तु सरपंच पति रतिराम केंवट व पंच हरनारायण शर्मा के कारण यह गांव गंदगी से भी भरपूर है |
यहाँ महिला सीट होने के कारण महिला सरपंच पुष्पा बाई केंवट हैं , इनके पति का नाम रति राम केंवट है | शासकीय योजनाओं का लाभ यहाँ के ग्रामीणों को मिल रहा है ,परन्तु माननीय प्रधान मंत्री कि स्वच्छ भारत योजना दम तोड़ रहा है | यहाँ गांव तो सुन्दर है परन्तु यहाँ कि सडकों पर गंदे नाली का पानी आने के कारण यहाँ रहने वाले परिवार विशेष छोटे बच्चों को बहुत परेशानी हो रही है | गंदगी के कारण चर्म रोग होने के आशंका बहुत है | स्कुल जाने वाले मासूम बच्चों को इस गंदे नाली के पानी से चल के स्कुल जाना पड़ता है ,सायकल या मोटर सायकल वहां से गुजरती है तो गंदे पानी के छीटे उन मासूम बच्चों के उपर पड़ती है ,उनकी इस परेशानी पर गांव के सरपंच पति रति राम केंवट व वहां के पंच हर नारायण शर्मा जी को इस गंदगी से कोई लेना देना नहीं है |क्योंकि उनके घर में नाली का गन्दा पानी नही आता | अपने पद के अहंकार में इतना मदमस्त है कि अपने वार्ड के किसी सड़क में नाली का गन्दा पानी का निरंतर बहना इन जनप्रतिनिधियों को नजर नहीं आता है | गांव में इनकी दहशत इतनी है कि कोई भी इनके निक्कमेपन का शिकायत करने की हिम्मत नही करता |
आप कल्पना कर सकते है किसी के घर के सामने के रोड में नाली का गन्दा पानी घर के दरवाजे तक कई महीनों से आ गया है कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है तो उस गरीब लाचार बेबस परिवार के सदस्यों पर क्या बीत रहा होगा ? परन्तु उस वार्ड के पंच हर नारायण शर्मा जी व सरपंच पति रति राम केंवट के पास इतना समय व पैसा नहीं है की उस नाली को साफ करवाए | निकट भविष्य में इस गन्दगी के कारण महामारी बीमारी फैलती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी इन जनप्रतिनिधियों की होगी |
इन्हें जनता कि समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है ,कोई बोलने की हिम्मत ही नही करता उस वक्त को कोस रहें है इनपर भरोसा करके अपना अमूल्य वोट दे कर इन्हें विजयी बनाया अब ,भगवान की मर्जी समझ कर उर्तुम ग्राम वासी अगले चुनाव का इंतजार कर रहें है