9391313614

मुख्य मंत्री D.A.V. स्कुल देवरी खुर्द के 22 मार्शल आर्ट्स खिलाडी राष्ट्रीय प्रतियोगिता

wwwcg24times.com September 12, 2024

मुख्य मंत्री  D.A.V. स्कुल देवरी खुर्द के 22 मार्शल आर्ट्स खिलाडी  राष्ट्रीय प्रतियोगिता                                    .                 उत्तराखंड में छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रोशन करेंगे

 -----------------------------------------------00------------------------------------------

(wwwcg24times.com) संपादक- राजूसिंह/टी.बी.सिंह(बी.जे.एम.सी.) बिलासपुर छ.ग.-

“ स्कुल ही वह कारखाना है जहाँ से ओलिंपिक खिलाडी पैदा होते है”

प्रिंसिपल और कोच मिल कर गाँव के बच्चो को भी नेशनल प्लेयर बना सकते हैं |

  इस कहावत को सच किया है मुख्य मंत्री डी,ए.वी.स्कुल देवरी खुर्द के प्रिंसिपल विनय कुमार श्रीवास्तव  जी  ने उन्होंने गांव के बच्चों की खेल प्रतिभा को निखारने में कोई कसर नही छोड़ा , ताइक्वानडो  मेट ,किट्स सब कुछ स्कुल में उपलब्ध कराने के साथ अच्छे कोच को खोज  करके   उनकी सेवा लिया तथा बच्चों  के पढाई पीरियड को मेनेज किया | इसी का फल है की ये खिलाडी  उत्तराखंड में छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रोशन करेंगे उनके नाम इस प्रकार हैं –

ताइक्वानडो मे- 1.हर्षिता सिंगरोल पिता उमा शंकर माता अंजना गाँव मौच -गोल्ड मैडल 2.संजनी जोशी पिता करण सिंह  माता पद्मिनी जोशीगांव चना डोंगरी  -सिल्वर मैडल 3.प्रियांजलि पहारी पिता राजकुमार माता मंजू निवासी आसमा सिटी -सिल्वर मैडल 4.प्रज्ञा पहारी पिता राजकुमार माता मंजू निवासी आसमा सिटी- सिल्वर मैडल 5.दृष्टि सिंह मरकाम पिता  भारत मरकाम (पुलिस अधिकारी )माता शकुंतला निवासी तखतपुर - सिल्वर मैडल 6.हर्षित झलारिया पिता धनंजयमाता कंचन निवासी 2 ND बटालियन सकरी - गोल्ड मैडल 7.मधुलिका तिवारी पिता यशोदानन्द तिवारी माता रजनी तिवारी निवासी सकरी बिलासपुर - गोल्ड मैडल 8.आयुष्मान गंधर्व -गोल्ड मैडल  9.आयुष सिंह ठाकुर -सिल्वर मैडल 10. दीप्ती मानिकपुरी- सिल्वर मैडल 11.लितिशा यादव –सिल्वर मैडल 12.शशांक ध्रुव -सिल्वर मैडल  13.आरती रजक निवासी सकरी बटालियन  -गोल्ड मैडल 14 .अविनाश कौशिक -गोल्ड मैडल  15.अर्थ द्विवेदी -गोल्ड मैडल

 कराते में  -16.प्रांजल कौशिक- गोल्ड मैडल16.ओम सिंग राजपूत- गोल्ड मैडल17.प्रवीन बंजारे -सिल्वर मैडल18.हर्ष मिश्रा -सिल्वर मैडल19.तनुश्री यादव -गोल्ड मैडल 20.मधुलिका तिवारी -गोल्ड मैडल

 जुडो  में -  21.तन्मय सिंगरोल- गोल्ड मैडल 22.अभिजीत गुप्ता- गोल्ड मैडल                                                   

इस उपलब्धि पर मुख्य मंत्री डी,ए.वी.स्कुल देवरी खुर्द के प्रिंसिपल विनय कुमार श्रीवास्तव  जी   तथा समस्त स्कुल के टीचरों ने व अविभावकों ने विजेता खिलाडियों और स्पोर्ट्स टीचर मुकेश सर ,पवन सर तथा जुडो, कराते , ताइक्वानडो तीनो मार्शल आर्ट की एक ही कोच प्रतिभा मैडम जी  को बधाई दिया |

 विदित हो कि शायद पुरे भारत में कोई ऐसा कोच होगा जो  जुडो, कराते , ताइक्वानडो तीनो मार्शल आर्ट  में मैडल विजेता खिलाडी तैयार करता हो ऐसे प्रतिभावान कोच प्रतिभा साहू  और समर्पित मुख्य मंत्री डी,ए.वी.स्कुल देवरी खुर्द के प्रिंसिपल विनय कुमार श्रीवास्तव  जी  मिल कर 2028 के ओलंपिक खिलाडी तैयार करें तो अतिशोक्ति नहीं होगी जिसकी शुरुआत हो चुकी है नेशनल खिलाडी तैयार करके |

 विगत माह पेरिस  ओलंपिक  में छत्तीसगढ़ से कोई भी खिलाडी ने देश का प्रतिनिधित्व करने का गौरव प्राप्त नहीं कर सका इस विषय में माननीय मुख्य मंत्री विष्णु देव सहाय  ने खेद प्रगट किया तथा ओलंपिक में पदक जीतने पर तीन करोड़ रु. देने की घोषणा किया | जो की प्रसंसनीय है ओलंपिक तक पहुचने के लिए स्कुल स्तर पर ही खिलाडियो को परीक्षा के बोझ कम हो इस पर शासन को ध्यान देना जरूरी है |जिसके कारण प्रतिभा शाली  खिलाडी खेल छोड़ने विवश हो जाते ह  स्कुलो में खेल पीरियड में भी पढाया जाता है , स्कुल के टीचर अपना सब्जेक्ट पूरा करने  खेल पीरियड में भी पढ़ाने लगते है , ऐसे माहौल  में बिलासपुर के छोटे से गाँव देवरी खुर्द के खिलाडियों को नेशनल तक पहुँचने मुख्य मंत्री डी,ए.वी.स्कुल देवरी खुर्द के प्रिंसिपल विनय कुमार श्रीवास्तव  जी  का महत्वपूर्ण योगदान है | इन्होने इन होनहार खिलाडिओं  को स्कुल में ही प्रेयर के समय नियमित ट्रेनिंग की सुविधा देने के साथ उनको समस्त सुविधा प्रदान किया | जिसका परिणाम यह है की ग्रमीण बच्चे जिन्होंने कभी स्टेडियम नही देखा वो नेशनल खेलने जायेंगे | विदित हो की जिस स्कुल के 22 खिलाडी SGFI में मैडल जीतते है उस स्कुल को प्रेसिडेंट आफ इंडिया के द्वारा नगद राशि के साथ विशेष स्कुल का दर्जा देंने प्रेसिडेंट हाउस में बुला कर उस स्कुल के प्रिंसिपल को सम्मानित किया जाता है | भविष्य में मुख्य मंत्री डी,ए.वी.स्कुल देवरी खुर्द के प्रिंसिपल विनय कुमार श्रीवास्तव जी की इस उपलब्धि पर उन्हें अवश्य ही सम्मान किया जायेगा जो की छत्तीसगढ़  के  पहले प्रिंसिपल होंगे | अब तक हरियाणा दिल्ली के  स्कुलो को ही यह सम्मान मिला |  छ,ग. शासन व जिला प्रशासन एवं समाज सेवी संस्था के द्वारा हमारे बच्चो को नेशनल तक पहुँचने वाले मुख्य मंत्री डी,ए.वी.स्कुल देवरी खुर्द के प्रिंसिपल विनय कुमार श्रीवास्तव  जी  की इस उपलब्धि पर उन्हें सम्मनित करना और  पुरस्कृत करना नितांत आवश्यक है |

  जिससे सभी स्कुल के  प्रिंसिपलों में यह सन्देश  जायेगा की एक प्रिंसिपल चाहे तो देश का नाम रोशन करने वाला नेशनल खिलाडी  गाँव से भी तैयार कर सकता है | एक अच्छा खिलाडी समस्त नशा व असमाजिक कार्यों से दुर रहता है |आज मोबाइल के कारण बच्चे खेल से दुर हो गये है  जिससे उनमें अनेक बीमारीयों  के साथ नशा खोरी बढ़ रही है , नशा से अपराध बढ़ रहा है |अगर हम खेल को महत्व देंगे तो समाज में अपराध कम होगा जो की किसी भी समाज   और देश के लिए  नितांत  आवश्यक है |

  जब सभी स्कुलों के प्रिंसिपल अपने स्कुल में अच्छा कोच के साथ खेल समाग्री व टाइम मेनेजमेंट करेगे बच्चों को खेलने प्रोत्साहित करेंगे तो अवश्य ही छत्तीसगढ़ खेल गढ़ बनेगा और  2028 ओलिंपिक  में छत्तीसगढ़ के  होनहार खिलाडी देश के लिए मैडल ला कर नया इतिहास  बना सकते है

 

 

 

 

 

 

 

Share This